सुल्तानपुर, मई 30 -- परिजनों ने हत्या की आशंका जताई चांदा, संवाददाता। गुरुवार को सुबह आम के पेड़ से युवक का शव फंदे से लटकता दिखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना चांदा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के पल्हना पटी नौगरही गांव निवासी विजय यादव (28) पुत्र राम लखन यादव का शव गुरुवार की सुबह रामलाल यादव के नलकूप के बगल स्थित आम की बाग में पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर चांदा कोतवाली से इंस्पेक्टर तनवीर व पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की। जिले से फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सभी स्थानों के सैंपल नमूना लिया फिर मृतक के शव को उतरवाया गया। घटना की सूचना पर परिजन समेत सैकड़ों लोग जुट गये और मृतक की हत्या की आशंका जाहिर की। इस मौके पर तहसीलदार लम्भुआ अरविन्द तिवारी व नायाब तहसीलदार अभयर...