पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- दियोरिया कला। गन्ना क्रय केंद्र नौगमियां पर इंडेंण्ट पूरा होने के बाद इसे 21 दिसंबर से बंद कर दिया गया है। जिससे गन्ने की पेड़ी खेतों में खड़ी हुई है। किसानों की गेंहू की बुवाई नहीं हो पा रही है। गन्ना क्रय केंद्र नौगमियां निगोही में शुगर मिलसे संबद्ध है। यहां पर क्रय केंद्र को बंद कर दिया गया है। जबकि इस समय खेतों में गन्ने की पेड़ी खड़ी हुई है। किसानों की पर्चियां जारी नहीं हो रही हैं। जबकि किसान पेड़ी डालकर अपनी गेंहू की बुवाई करते हैं। ऐसे में पर्चियां जारी नहीं होने से खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं हो सकती है। बीसलपुर गन्ना सोसायटी के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि आगे की पर्चियां जारी करने के लिए लखनऊ से एप्रूवल लेना पड़ता है। एप्रूवल आने के बाद गन्ना क्रय केंद्र पर तौल शुरु हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...