गोरखपुर, मार्च 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकारी (जीडीए) की ओर से शुरू किए गए विशेष साप्ताहिक अभियान के पहले दिन मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने नौकायन रोड से ठेले-खोमचे समेत सभी तरह के अतिक्रमण हटाने के साथ ही बेतरतीब खड़े वाहनों को भी हटाया। चेतावनी दी गई कि दोबारा ठेले-खोमचे दिखाई पड़े तो उन्हें जब्त किया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि तीन चरणों में सफाई और अतिक्रमण अभियान को बांटकर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है। वह खुद भी औचक निरीक्षण करेंगे और कहीं पर भी लापरवाही मिली तो संबंधित टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता ने बताया कि मंगलवार की शाम चार बजे से अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टी...