गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नौकायन रोड पर ठेला, खोमचा और फूड वैन वालों के खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार को चले अतिक्रमण अभियान के दौरान जीडीए की टीम ने पांच ठेले जब्त कर लिए। सोमवार को भी टीम ने 10 से अधिक दुकानदारों का सामान जब्त किया था। पैडलेगंज से नौकायन तक की सड़क करीब दो साल पहले ही नो वेंडिंग जोन घोषित की जा चुकी है। वेंडरों के लिए प्राधिकरण ने दिग्विजयनाथ पार्क में स्ट्रीट फूड जोन विकसित किया है। वहां प्राधिकरण ने 100 से अधिक कियोस्क बनाए हैं। उधर, बार-बार अभियान चलाकर हटाए जाने पर भी बड़ी संख्या में वेंडर शाम होते ही सड़क के दोनों तरफ खान-पान के ठेले-खोंमचे और फूड वैन लगा लेते हैं। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने कहा कि मंगलवार को नौकायन रोड पर चलाए गए अभियान के दौरान...