सहारनपुर, अगस्त 25 -- पूर्व ग्राम प्रधान ने घर मे काम करने वाले नौकर को जबरदस्ती उठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए दो नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को गांव भैरमऊ निवासी पूर्व प्रधान राजकुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गोविंदा पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव माधोपुर थाना तीतरो उसके यहां करीब 12 वर्षो से नौकरी कर रहा है। आरोप लगाया कि शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे चार-पांच लोग कार से आए और गोविंदा को जबरदस्ती उठाकर ले गए। पड़ोसियों द्वारा विरोध करने पर उक्त लोग हथियार दिखाकर धमकी देते हुए भाग गए। राजकुमार ने अपने नौकर की जान-माल के खतरे की आशंका जताते हुए कोतवाली में दो नामजद व तीन अज्ञात के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस मामले की जांच कर ...