गिरडीह, मई 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कोलकाता पुलिस ने रविवार को चोरी के जेवरात को नौकर के घर रनियाटांड से बरामद किया है। जेवरात के साथ नौकर सागर दास को पुलिस की टीम अपने साथ कोलकाता ले गयी। मामला पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन टेक्नो सिटी थाना कांड संख्या 74/2025 से जुड़ा हुआ है। टेक्नो सिटी थाना के एसआई मृत्युंजय मिस्त्री ने कहा कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रनियाटांड गांव के रहनेवाले सागर दास उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनी मल्होत्रा के यहां लगभग पांच वर्षों से काम करता था। कुछ दिनों पहले नौकर अपने मालकिन के जेवरात की चोरी कर कोलकाता से अपने घर रनियाटांड आ गया। घर पर कुछ दिन बिताने के बाद नौकर काम करने मालकिन के यहां चला गया। इस बीच घर से सारा जेवरात गायब देख सोनी मल्होत्रा ने संबंधित थाना मे केस दर्ज कराई। इस मामले के अनुसंधान में कोलकाता ...