गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम। बजघेड़ा अंडरपास के नीचे चाइनीज फूड की वैन लगाने वाले शख्स के पास कार्यरत रहे नौकर ने नौकरी से हटने के बाद कार और साइकिल चोरी का प्रयास किया। थाना बजघेड़ा में इस सिलसिले में मामला दर्ज हुआ है। फूड वैन संचालक सेक्टर-110 निवासी प्रदीप दलाल ने शिकायत में कहा कि सात मई की रात को दिल्ली के संगम विहार निवासी कृष्ण कुमार ने उसकी कार को चोरी कर लिया। यह कार गांव चौमा के पास से बरामद हुई। सीसीटीवी फुटेज में कार चोरी करते हुए यह दिख रहा है। शनिवार को उसने उसके घर के बाहर खड़ी को साइकिल चुराने का प्रयास किया। दो महीने पहले इसने नौकरी छोड़ दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...