पीलीभीत, फरवरी 7 -- नौकरी लगवाने के नाम पर 10 हजार रुपए की ठगी के अलावा बैंक के खाता संबंधी अभिलेख ले लिए गए। आरोप है कि अभिलेख लेने के बाद अनाधिकृत रूप से लेनदेन किया गया। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम धर्मापुर निवासी संजय कुमार पुत्र श्यामलाल ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिसमें कहा गया कि उसके मिलने वाले हरीशंकर पुत्र आयोध्या प्रसाद निग्राम सिरसा, थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत ने राशिद पुत्र लियाकत अली निवार्ड नं0-10 बण्डा, थाना बण्डा, जिला शाहजहांपुर से मिलवाया। उसने कहा कि वह उसकी नौकरी श्री बाला जी कम्पनी दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर लगवा देंगे। उसकी मुलाकात अक्टूबर 2023 में हुई थी। उसने उनकी बात का विश्वास करते ह...