लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ,संवाददाता। खाद्य एवं रसद विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर जालसाज ने युवक से 1.15 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ज्वाइन करने विभाग में पहुंचा तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। पीड़ित की तहरीर पर मदेयगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। खदरा निवासी हरीश बहेलिया के मुताबिक वह नौकरी की तलाश कर रही थे। त्रिवेणी नगर तृतीय निवासी पहले से परिचित पायल और वासु ने उनकी मुलाकात खदरा रूपपुर निवासी अतुल सिंह से करवाई। अतुल ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर खाद्य एवं रसद विभाग में दो लाख रुपए देने पर नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। बातों में आकर दो लाख रुपए दे दिए। कुछ माह बाद उनके पास डाक से नियुक्ति पत्र आया। नियुक्त पत्र लेकर वह विभाग में ज्वाइन करने पहुंचे तो पता लगा कि ऐसी कोई भर्ती विभाग ने नहीं निकाली है। यह नियुक्ति पत्र फर्जी ...