प्रयागराज, जून 24 -- नगर निगम और शिक्षा निदेशालय में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक बुजुर्ग व्यक्ति से साढ़े 22 लाख रुपये ऐंठ कर फरार हो गया। उन्हें जब ठगी की जानकारी मिली तो होश उड़ गए। पीड़ित बुजुर्ग ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मंगलवार को फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव के रामधन का आरोप है कि करीब एक वर्ष पहले बनकट गांव के चंद्रमणि पटेल ने गोहरी गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह और नवाबगंज थाना अंतर्गत कंजिया गांव के प्रमोद कुमार शुक्ला से मिलवाया। प्रमोद ने बताया कि नगर निगम और शिक्षा निदेशालय में बैंकलॉक की वैकेंसी है। प्रति व्यक्ति को नौ लाख रुपये लगेगा और नौकरी मिल जाएगी। रामधन ने प्रमोद शुक्ला द्वारा दिखाई गई फर्जी वेबसाइट और अन्य दस्तावेज दिखाने पर...