एटा, नवम्बर 19 -- नौकरी दिलवाने के नाम पर पीड़ित ने छह लाख रुपये ले लिए। नौकरी नहीं लगने पर रुपये मांगे। वापस नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मिरहची के गांव सिरसाटिप्पू निवासी देवराज सिंह ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जीसी देवी, पति सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया निवासी अग्रसेन वाटिका कालोनी सिकंदरा आगरा रिश्तेदार है। बताया कि सुरेन्द्र सिंह आयकर विभाग आगरा में सरकारी कर्मचारी के पद पर भी कार्यरत हैं। कुछ माह पहले इन्होने नौकरी दिलवाने के लिए आठ लाख रूपये देने के लिए कहा, जिसमें से उन्होने छह लाख रुपये पहले देने को कहा। सगी रिश्तेदारी होने के कारण माता-पिता ने उनकी बात मान ली तथा उनके कहने के अनुसार छह लाख रुपया की व्यवस्था करके उनके बताये गये खास परिचित व्यक्ति अमि...