रुडकी, फरवरी 21 -- वन विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। झबरेड़ी निवासी राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सचिन कुमार तथा परविंदर नागर निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी की रिश्तेदारी उनके गांव में है। बताया कि 2016 में उसकी मुलाकात दोनों से हुई थी। बताया कि दोनों ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे दस लाख रुपए मांगे। बताया कि दोनों के झांसे में आकर उसने सरकारी नौकरी के लालच में आकर उन लोगों को करीब आठ लाख रुपए दे दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...