मेरठ, जून 27 -- बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर कंकरखेड़ा निवासी आरोपी ने रिटायर्ड फौजी के साथ ठगी करते हुए 1 लाख 20 हज़ार रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। खतौली निवासी बलसिंह पुत्र केहर सिंह ने बताया कि वह 27 साल सेना में नौकरी करने के बाद एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुआ है। कंकरखेड़ा के रामनगर निवासी जयप्रकाश पुत्र शेर सिंह ने उसके बेटे की नौकरी मेडिकल में लगवाने के नाम पर एक लाख 20 हज़ार रुपए ले लिए। पीड़ित ने बताया कि जयप्रकाश ने अपने पुत्र अतुल को किसी विभाग में बड़ा अधिकारी बताया है। एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी उसके बेटे की अभी तक नौकरी नहीं लगी है। जब पीड़ित ने जयप्रकाश से पैसे वापस मांगे तो जयप्रकाश ने पैसे देने से मना कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर जयप्रकाश पुत्र शेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दु...