नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अम्बेडकर नगर इलाके में नौकरी लगवाने के नाम पर एक शख्स ने अपने ही दोस्त को ठग लिए। आरोपी ने पीड़ित से दो लोगों की कृषि भवन में नौकरी लगवाने के लिए रुपये लिए थे, लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये लौटाए। पीड़ित की शिकायत पर अम्बेडकर नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सुरेश और लक्ष्मण सगे भाई है। वे दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि आरोपी विजय दिल्ली मेट्रो में सीएफए की नौकरी करता है। उसके साथ काम करने वाले सुरेश ने नौकरी छोड़ दी है। विजय ने सुरेश को फोन कर कहा कि वह उसकी नौकरी लगावा देगा, लेकिन रुपये लगेंगे। पीड़ित ने विजय से अपने भाई लक्ष्मण के लिए भी नौकरी की बात की। दोनों की नौकरी के लिए 85 हजार रुपये ...