प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। यूपीपीएससी से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं का वीडियो वायरल होने पर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए सरकार पर युवाओं के साथ सख्ती का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि ये वीडियो यूपीपीएससी के बेरोजगार युवाओं का है, जो नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और बदले में उन्हें प्रयागराज की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। यही है भाजपा का युवा विरोधी विकास मॉडल जहां नौकरी मांगो तो लाठी मिलती है और सवाल पूछो तो जेल जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...