लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। दिव्यांग महागठबंधन ने नौकरी न मिलने से शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजनों द्वारा आत्महत्या किए जाने पर चिंता जताई है। आलमबाग कुरियाना स्थित महागठबंधन कार्यालय पर सोमवार को आयोजित बैठक में महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा सरकार श्रेणी चिह्नांकन के नाम पर चलन क्रिया के दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरियों से वंचित कर रही हैं। जिसकी वजह से दिव्यांगजन आत्महत्या कर रहे हैं। यह बहुत दुखद और चिंताजनक है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आत्महत्या करने वाले दिव्यांगजनों के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपया का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा कि सौ फीसदी गारंटी व दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपए नहीं देना चाहती है। बैठक में महागठबंधन के राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, आन...