आगरा, मार्च 11 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन -कम्प्यूटर सेंटर की ओर से एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने, स्टार्टअप की ओर कदम उठाने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही छात्रों को अपना रोजगार शुरू करने और उसे बड़ा बिजनेस बनाने के लिए ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी ने किया। उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही नौकरी देने की सोच पैदा करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन एमएसएमई के सहयोग से किया गया। इसमें अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज के रीजन...