मऊ, जुलाई 6 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के रजपुरा निवासी बेरोजगार युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख पांच हजार रुपये की ठगी करने के मामले में विगत जनवरी माह में तीन आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को रविवार की सुबह करीब 11 बजे नदवासराय स्थित होटल से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के रजपुरा निवासी शैलेश चौहान ने विगत जनवरी में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि लखनऊ निवासी श्रषभ जैन से कुछ साल पूर्व उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान ही उसने लखनऊ सचिवालय में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने की बात कही। 8 अगस्त 2018 से एक मई 2020 के बीच आरोपी श्रषभ जैन निवासी लखनऊ, डेरा घाट भिखारीपुर के विपिन चौहान और दोहरीघाट थाना अंतर्गत हरधौली निवासी दीपक चौहान ने मिलकर 11 ...