फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल, संवाददाता रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, जैंदीपुरा मौहल्ला निवासी मानकचंद ने दी शिकायत में कहा है कि डॉ. हौंसला जी महाराज व उसके बेटा राजा पंडित से उसकी मुलाकात चमेली वन मंदिर भुलवाना में हुई थी। मंदिर में उनका व आरोपियों का आना-जाना रहता है। आरोपी डॉ. हौंसला जी महाराज ने अपने आपको जगत गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट वाले का चेला बताया तथा कलराज मिश्र राज्यपाल राजस्थान को अपना फूफा बताया।खुद को रेलवे बोर्ड का सदस्य बताया था। आरोपी पिता-पुत्र ने उसके बेटे विजय को रेलवे में एकाउंटेंट की नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया। आरोपी डॉ. हौंसला जी महाराज ने करीब डेढ़ वर्ष तीन लाख रुपये नगद लिए। इसके बाद ना तो उसके बेटे की नौ...