भभुआ, मई 8 -- (पेज तीन) भभुआ। बिहार सचिवालय में लिपिक पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 6.58 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में भभुआ वार्ड 18 के अभिषेक राजन ने जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर की अर्चना कुमारी, उसके पति अवधेन्द्र कुमार, कुदरा के अमीओरा निवासी निशांत कुमार व अरविंद कुमार के खिलाफ नगर थाना में नामजद एफआईआर कराया है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि 26 जून 2024 को 5 लाख रुपया व शेष रुपए डॉक्यूमेंटेशन के नाम पर अलग- अलग तरीख में लिया गया। लेकिन, अब तक न नौकरी मिली ओर न ही पैसा वापस किया जा रहा है। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. अखलासपुर का किशोर गायब, प्राथमिकी दर्ज भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव से छह मई को 13 वर्षीय किशोर आसिफ अली गायब हो गया। उक्त...