रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- खटीमा। नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से छह लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मां की है। वार्ड 14 खटीमा निवासी सूरज गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। बताया कि मामले के छह वर्ष बीतने के बावजूद न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसकी धनराशि वापस की गई। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...