मऊ, जुलाई 30 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़की बाग निवासिनी महिला से उसके पति को नौकरी दिलाने के नाम पर चार आरोपितों ने 2 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर लिया। नौकरी नहीं दिलाने पर आरोपियों से पूछताछ करने पर जातिसूचक गालियं देने, मारपीट करने पर उतारू होने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर कोपागज पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। सविता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी मुहल्ला बड़की बाग ने आरोप लगाया है कि कोपागंज मुहल्ला दोस्तपुरा निवासी अखिलेश गुप्ता, राजन गुप्ता, गोविन्द गुप्ता तथा कृष्ण मुरारी गुप्ता कोपागंज बाजार में मिले। बोले कि तुम्हारे पति राजेश को आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर पद पर भर्ती करा देंगे। जिसमें प...