प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- बाघराय। नेवाजी का पुरवा गांव निवासी प्रशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात 29 नवंबर 2021 को रैयापुर गांव निवासी राजगोपाल यादव से हुई। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने चार लाख रुपये मांगे। कुछ एडवांस देने बाकी नौकरी लगने पर देने की बात कही। उसने 1.20 लाख रुपये ऑनलाइन दे दिया। नौकरी नहीं लगने पर जब उसने रुपये वापस मांगे तो जानलेवा धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित प्रशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने राजगोपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...