फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला और एक युवक से ठगी कर ली गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद एनआईटी-5 निवासी अरुण कुमार की बेटी अंशिका शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 सितंबर को उसे एक व्यक्ति का फोन आया। उसने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया, जिस पर उसने सहमति दे दी। इसके बाद आरोपी ने उसे अपने झांसे में लेकर 10 से 30 सितंबर के बीच अलग-अलग तरीकों से 1,26,761 रुपये ठग लिए। पैसे देने के बाद न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। साइबर क्राइम एनआईटी फरीदाबाद ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 82 निवासी दत्तात्रय चंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को उसे एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह उसे अच्छी नौकरी दिला सकता...