पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस की सक्रियता के बावजूद पूर्णिया में नाबालिगों को फांसने वाले गिरोह के मनसूबे कम नहीं हो रहे हैं। आए दिन इन गिरोह के कारनामे से पूर्णिया शर्मशार हो रहा है। ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले तीन दिन पहले समस्तीपुर से आई पुलिस ने छापामार कर तीन नाबालिगों का रेस्क्यू किया एवं उन्हें फांसने वाले दो दलाल को पकड़ कर साथ ले गई। समस्तीपुर पुलिस की इस छापेमारी में सदर थाना की पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों जिलों की पुलिस की सक्रियता से तीन जिंदगी बर्बाद होने से बच गई। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पुलिस की छापेमारी में नबालिगों के रेस्क्यू एवं दलालों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाबालिगों एवं दलालों को समस्तीपुर जिले की पुलिस साथ ले गई। बताया ...