जौनपुर, मई 2 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी व्यक्ति से उसके लड़के को नेवी में नौकरी दिलाने के लिए ठगों ने पांच लाख 45 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले में तहरीर मिलते ही चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी लोकनाथ यादव ने अपने पुत्र सत्यम यादव को नेवी का कोर्स कराया है। गौराबादशाहपुर के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव उर्फ सूरज लोकनाथ के परिचित है। उसने लोकनाथ को भरोसा दिलाया कि वह उसके पुत्र सत्यम का विदेश में नेवी में प्लेसमेन्ट करा देगें। इसके लिये 4 लाख 50 हजार लगेंगे। अजय कुमार पर विश्वास करके लोकनाथ ने कुल तीन बार में उसे व उसके साथी पवन कुमार व दो अन्य को चार लाख 50 हजार रुपये दिए। इसमे कुछ पैसा नगद और कुछ बैंक में ट्रान्सफर कर दिया था। पैसे लेने के बाद उन लोगों ने स...