अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या संवाददाता। संस्कृत विद्यालय में प्रबंधकीय कोटे से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की ओर से अदालत के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग के एक सहायक अध्यापक और उसके परिवार के खिलाफ नगर कोतवाली में ठगी और धोखाधड़ी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायत में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कंदैला गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह का कहना है कि बैंक शाखा आने-जाने के दौरान उसकी जान-पहचान अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नई कलोनी दर्शननगर निवासी अर्जुन विश्वकर्मा से हुई थी। वह मवई शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय टेर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। मेल-मुलाकात के दौरान अर्जुन ने संस्कृत विद्यालय गोवर्धन कटरा में अपनी अच्छी जान-पहचान होने का वास्ता दिया और 15 लाख रूपये में पत्नी ...