जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर। कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर दो निवासी प्रसनजीत नहा के खिलाफ कदमा थाना में मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह केस सुंदरनगर की रहने वाली दीक्षा महतो की शिकायत पर दर्ज हुआ है।दीक्षा का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रसनजीत ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और पैसे लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...