लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर ली गई। पीड़ित ने नौकरी न मिलते देखकर पैसा वापस मांगा तो उसे धमकी दी गई। क्षेत्र के मानसनगर निवासी पीड़ित चारू सक्सेना ने बताया कि 20 जून को उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया। इस वादे और ठग की लच्छेदार बातों में आकर पीड़ित ने ठग के खाते में ऑन लाइन एक लाख 21 हजार रुपये भेज दिए। कुछ समय बीता और नौकरी की बाबत कोई बात आगे नहीं बढ़ी तो चारू समझ गए। उन्होंने आरोपी से पैसे वापस मांगे, लेकिन पैसे देने के बजाय आरोपी उन्हें फोन पर ही धमकी देने लगा। परेशान होकर पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...