धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बारामुड़ी की विद्या सिंह से नौकरी दिलाने की बात कह कर यूपी आजमगढ़ पुरानी बस्ती मुबारकपुर निवासी अमिर अख्तर नोमानी ने एक लाख रुपए की ठगी कर ली। विद्या ने मामले की शिकायत सोमवार को धनबाद थाना में की। विद्या की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दिए आवेदन में विद्या ने बताया कि अमिर अख्तर से उनकी दो साल से जान-पहचान थी। फेसबुक के जरिए छह फरवरी 2025 को अमिर ने नौकरी दिलाने की बात कहते हुए रुपए की मांग की थी। उन्होंने अपने बैंक खाते से अमिर के बैंक एकाउंट में रुपए जमा कर दिए। अब रुपए लौटाने को कहने पर अमिर उनके साथ गाली-गलौज करता है। कहता है, जहां शिकायत करनी है कर दो, रुपए नहीं लौटाएंगे। विद्या ने रुपए ट्रांसफर करने संबंधी साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस मामले की छानबीन ...