अमरोहा, मई 23 -- दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई निवासी रंजीत पुत्र उमेश जीत सिंह का आरोप है कि मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव कैसरा निवासी एक व्यक्ति ने डेढ़ वर्ष पूर्व दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम उससे ढाई लाख रुपये लिए थे। अब तक नौकरी नहीं लग सकी है। अब जब उसने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी तो उसने गाली गलौज कर इनकार कर दिया। पीड़ित ने इस बावत पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। हल्का एसआई रवि कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...