मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीटी निवासी विक्की ने बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उसकी दुकान पर बलिया जनपद के नगर थाना क्षेत्र के नोरा गांव निवासी युवक का आना जाना था। उसे संविदा पर नौकरी दिलाने के लिए बीते साल 16 जून को फोन पे पर 25 हजार और 27 जून 2024 को दूसरी बार दस हजार लिया था। दो महीने बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने अपने पैसे की मांग किया। लेकिन पैसा देने से युवक ने इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...