गोरखपुर, नवम्बर 27 -- झंगहा, हिन्दुस्तान संवाद इलाके के जंगल रसूलपुर नंबर दो निवासी विवेक कुमार यादव से नौकरी का झांसा देकर 16.35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। दो बार में अलग-अलग माध्यमों से आरोपी ने रुपये लिए हैं। नौकरी और रुपये नहीं मिलने पर विवेक ने एसएसपी से शिकायत की थी। जांच के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तिवारीपुर थाना के डोमिनगढ़ बसियाडीह मंदिर निवासी भास्कर यादव पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में विवेक कुमार यादव ने लिखा है कि आरोपी भास्कर से उसकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई। बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसकी पहुंच काफी ऊपर तक है। अगर किसी को सरकारी नौकरी चाहिए तो वह लगवा देगा। झांसे में आकर विवेक ने उसे ऑनलाइन आठ लाख रुपये और यूपीआई के जरिए 8.35 लाख रुपये दिए। नौकरी नहीं मिलने पर...