गौरीगंज, जुलाई 21 -- न्यायालय के आदेश पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज अमेठी। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी में जिला समन्वयक शशिकांत सेन सहित कई अन्य लोगों के साथ नौकरी दिलाने व फर्जी नियुक्ति पत्र देने के नाम पर लगभग 37 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर गौरीगंज पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की है। वाराणसी जिले के थाना जंसा के गांव तेन्दुई हाथी बाजार निवासी शशिकांत सेन ने न्यायालय सिविल जज सुल्तानपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह वर्तमान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत है और गौरीगंज में किराए पर मकान लेकर सपरिवार रहता है। आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उसकी मुल...