सोनभद्र, अगस्त 7 -- शक्तिनगर-हिन्दुस्तान संवाद एनसीएल बीना प्रबंधन द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद विस्थापितों को खदान के ओबी कंपनी मे नौकरी न मिलने से खफा लोगों ने बीना महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पहुंचे प्रबंधन के स्टॉफ अधिकारी पी.के श्रीवास्तव,सुरक्षा प्रभारी बी के. तिवारी व चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। धरने की अगुवाई कर रहे शुभम दुबे काआरोप था कि प्रबंधन के आश्वासन के बावजूद स्थानीय विस्थापितों को वरीयता नहीं दी जा रही है। बाहरी लोगों की धड़ल्ले से भर्ती की जा रही है। प्रबंधन व प्रशासन द्वारा जल्द ही बैठक कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...