कुशीनगर, अप्रैल 29 -- पडरौना। बीते 15 अप्रैल को आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में 53 अभ्यर्थियों का चयन सुजुकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात की कंपनी में हुआ था। सोमवार को सभी चयनित अभ्यर्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना से बस के माध्यम से हंसलपुर गुजरात के लिए रवाना किया गया। उन्हें 24 हजार रुपये से अधिक वेतनमान प्रति महीने मिलेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी विभिन्न कंपनियों में पहुंच कार्यभार ग्रहण करेंगे। सेवायोजन विभाग व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ उन्हें कंपनी तक भेजवाने की भी व्यवस्था गयी है। इस दौरान वैद्यनाथ गुप्ता, मुकुल कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार मौर्य, संजीव सिंह कुशवाहा आदि अधिकारी व...