प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के सरई नाहर गांव निवासी कोमल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके पियरिया गांव निवासी सौरभ सिंह जलजीवन मिशन में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले उसको नौकरी से हटा दिया गया तो उसके स्थान पर वह नौकरी करने लगा। 29 अप्रैल की सुबह करीब दस बजे सौरभ के भाई सत्यम सिंह उसके मित्र से फोन पर बात करने को अपने घर बुलाया। जैसे ही वह अपने साथी सुमित सिंह के साथ सत्यम सिंह के दरवाजे पहुंचा। आरोपी उसे और सुमित सिंह को गालियां देने लगे। विरोध करने पर पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग नौकरी न छोड़ने पर जान से मारने और सुमित सिंह की हत्या कर देने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सत्यम सिंह, सौरभ उर्फ सौर्य प्रताप सिंह, अनिल सिंह, सचिन सिंह उर्फ बच्चा निवासी सरई नाहर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर...