मधुबनी, मार्च 17 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। शिक्षक की नौकरी दिलाने के लिए 13 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरवा गांव में आरोपी के घर पर रविवार की रात को हुई। आरोपी का नाम रामनरेश यादव बताया गया है। उसके खिलाफ बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामू गांव निवासी उदय कुमार राय ने वर्ष 2024 में एफआईआर दर्ज करवायी थी। दर्ज मामले के मुताबिक, मामला वर्ष 2017 का है। आरोप है कि आरोपी ने 2017 के नवंबर से 2018 के जनवरी तक तीन किश्तों में 13 लाख रुपये नगद लिये। तय समय पर जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो उसने राशि लौटाने का दवाब आरोपी पर बनाने लगा। आरोपी ने एक बार मोबाइल बैंकिंग के जरिए 2022 में पांच हजार रुपये लौटाया। 2023 में आरोपी ने अपने परिचित सरदार संजय कुमार सिंह के खाते का दो लाख रु...