लखनऊ, अक्टूबर 9 -- मोहनलालगंज, संवाददता। काम की तलाश में दोस्त के साथ महाराष्ट्र गया 20 वर्षीय सौरभ संदिग्ध हालात में बीते बुधवार को पुणे से लापता हो गया। परिजनों ने सौरभ के साथ गए दोस्त से संपर्क कर वहां गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए कहा। गुमशुदगी दर्ज कराने के नाम पर दोस्त ने परिवारीजन से पांच हजार रुपये की मांग की। घरवालों ने एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को मामले की जानकारी दी। एसीपी ने पुणे पुलिस से बात किया। पुलिस द्वारा रुपये मांगे जाने की बात निराधार निकली। एसीपी के कहने के बाद तत्काल वासे थाने की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। अब मोहनलालगंज और पुणे पुलिस दोनों सौरभ की तलाश कर रही हैं। सौरभ मोहनलालगंज के खरेहना गांव का रहने वाला है। वह दोस्त अंकित के साथ 25 दिन पहले काम की तलाश में पुणे गया था। एक अक्तूबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया...