आगरा, अप्रैल 28 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इसमें लिंकडइन के प्रतिनिधियों ने छात्रों को इंटरर्नशिप और नौकरी के लिए बेहतर प्रोफाइल तैयार करने का ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल गुप्ता, कोऑर्डिनेटर प्रो. बृजेश रावत, प्रो. रणवीर सिंह, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. रत्ना पांडे, डॉ. अमित साहू, डॉ. मनोज यादव, डॉ. मनीष दीक्षित ने किया। इसके बाद लिंकडइन की ओर से प्रतिनिधि निखिल यादव ने छात्रों को विद्यार्थियों को लिंकडइन के माध्यम से इंटर्नशिप एवं नौकरी पाने का तरीका बताया। विद्यार्थियों को ईमेल क्रेडिट एवं प्रोफाइल और रिज्यूम के बीच का...