गुड़गांव, नवम्बर 24 -- रेवाड़ी,संवाददाता। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग 5.52 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वजीराबाद दिल्ली के उपेंद्र व रोहित के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि 28 जुलाई को मूल रूप से यूपी के जिला प्रयागराज के गांव कनिहार नरहरपुर निवासी दिनेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह इस समय बावल के छोटूराम चौक के पास रह रहा है। उसने 12 अप्रैल को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम पर आया एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में लिखे नंबरों पर संपर्क करने पर उसे एक व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा गया। उसे बताया कि उसे यूएस में मैकेनिकल टेक्निशियन की जॉब दिला दी जाएगी। उसका व्हाट्सएप पर ही इंटरव्यू लेने के बाद उसे बताया गया कि उसका चयन हो गया है। उसक...