लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाज ने भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.74 लाख रुपए ऐंठ लिए। रुपए लौटाने के नाम पर अब आरोपी धमका रहा है। तहरीर पर हजरतगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आशियाना के रतनखंड निवासी बैंक कर्मचारी मनीष पांडेय के मुताबिक बिहार के रायपुर कोइल निवासी नीरज कुमार परिचित था। नीरज खुद को ईपीएफओ में अधिकारी बताता था। आरोपी ने तीन अगस्त को 25 लाख रुपए देने पर ईपीएफओ में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। उसने बताया कि 5.74 लाख रुपये देने होंगे। बचे हुए रुपए नौकरी लगने के बाद देना होगा। बातों में आकर उन्होंने हजरतगंज आकर 5.74 लाख रुपये बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। मनीष का आरोप है कि दो सितंबर को नीरज ने उन्हें फोन कर 2.5 लाख रुपए और देने के लिए कहा। उन्होंने रुपए देने के मना किया तो व...