मधुबनी, जुलाई 20 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव निवासी मुकेश यादव के पुत्र ओम प्रकाश यादव नालंदा जिले के हिलसा स्थित अलीपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पर एक निजी बैंक में नौकरी लगाने लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने का मामला फुलपरास थाना में दर्ज कराया है। ओम प्रकाश यादव के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि आरोपी जितेन्द्र ने कॉल कर बताया था कि उसका एक रिश्तेदार बैंक में उच्च अधिकारी है। बैंक में नौकरी लगवाने में सक्षम है। उसकी बातों में आकर मोबाइल नंबर 8085482090 पर और नगद मिला कर पच्चीस लाख रुपए दिए। तब 2021 में दोनों पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा थे। लेकिन 2022 तक नौकरी नहीं लगाया जब उसे बार- बार कॉल कर पूछा तो उन्होंने बताया कि रिश्तेदार का देहांत हो गया है तो दूसरा एक रिश...