गोंडा, मई 18 -- गोण्डा, संवाददाता। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 14 लाख रुपए ठग लेने के आरोपी को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास से की है। पुलिस ने बताया आरोपी सोहन लाल यादव बलरामपुर जिले का निवासी है। बताया जाता है कि गुलशन यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी मीरपुरवा मौजा दुल्लापुर तरहर थाना कोतवाली व राम आशीष पुत्र राम अनुराग निवासी उपरोक्त ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने जालसाजी, बेइमानी, छलकपट व धोखाधड़ी करके रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कुल 14 लाख रूपये ले लिया है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान सोहन लाल यादव पुत्र राजित राम निवासी बेला थाना कोतवाली देहात का नाम प्रकाश में आया। तब से पुलिस उसकी तलाश में जु...