प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लब्दी का पुरवा बेंधन गोपालपुर गांव निवासी दिब्यराज सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी आर्मी टीए में नौकरी दिलाने के नाम पर राज सिंह उर्फ तुषार सिंह ने अपने मित्र सौरभ कश्यप के साथ 28 अप्रैल को उससे आठ लाख रुपये मांगे। अपना खेत बेचकर आरोपियों को उसने 7.50 लाख रुपये दे दिए। आरोपी 21 जून को उसे उड़ीसा ले गए, 15 दिन वहां किराए के कमरे में रखा और कहा आप के नाम पर रेड फाइल की कम्पलेन गई है। अधिकारियों से उसे मैनेज करा रहा हूं। यह कह कर उसे घर भेज दिया लेकिन न तो नौकरी मिली न आरोपी पैसा वापस कर रहे हैं। पैसा मांगने पर गालियां, जान से मारने की धमकी देते हैं, फोन भी रिसीव नहीं करते। पीड़ित दिब्यराज की तहरीर पर पुलिस ने राज उर्फ तुषार सिंह निवासी शुकुलपुर बाघराय, सौ...