हाथरस, जून 15 -- मुरसान। कस्बा में रहने वाले एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। अल्वी पुत्र बेनामी निवासी छिपेटी मुरसान ने बताया मथुरा क्षेत्र का रहने एक युवक ने वायुसेना में नौकरी लगने के नाम पर पंद्रह लाख रुपए की मांग की थी। वही करीब पांच लाख चेक और ऑनलाइन अकाउंट से एडवांस के रूप में ले लिए। समय नजदीक आने के बाद अल्वी ने नौकरी लगने की बात बोली तो युवक आनाकानी करने लगा। वहीं अल्वी ने युवक पर धोखाधड़ी से ठगी करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...