वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नौकरी दिलाने के नाम पर बीटेक की पढ़ाई कर चुके युवक से 5.78 लाख की ठगी में कैंट पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। पीड़ित विशाल मौर्या ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। बरेका के निकट विनायक रोज अपार्टमेंट निवासी विशाल मौर्या ने बताया कि उसकी मुलाकात आदित्य श्रीवास्तव नामक युवक से हुई, जिसने बताया कि उसके पिता धर्मेंद्र श्रीवास्तव हिल्डाल्को (आदित्य बिरला ग्रुप) में जनरल मैनेजर हैं और वह आसानी से नौकरी दिला सकते हैं। उसने विशाल को कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित महावीर कॉलोनी स्थित घर बुलाया। नौकरी की औपचारिकता के नाम पर पहले 1.84 लाख रुपये लिये। फिर इंटरव्यू के लिए 2.07 लाख, और अंत में नियुक्ति के नाम पर 1.87 लाख लिए। विशाल को फर्जी इंटरव्यू कॉल और दस्तावेज भी दिए। ब...