गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- मोदीनगर। शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दयापुरी कॉलोनी निवासी एक युवक से 2.87 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर आरोपी दबंगई दिखा रहा है। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। दयापुरी कॉलोनी निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि पांच साल पहले उनकी मुलाकात एक युवक से हुई। अनिल वर्मा की उससे अपनी बहन और बहनोई की सरकारी नौकरी लगवाने की बात हुई। इसके बाद अनिल वर्मा ने आरोपी को 2.87 लाख रुपये दे दिए और बाकी रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई। पांच साल बाद भी नौकरी न लगने जब रुपये मांगे तो आरोपी परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...