हाजीपुर, जनवरी 25 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर रोड नंबर आठ में एक युवक को फ्लिपकार्ट में नौकरी देने के नाम पर बुलाकर बदमाशों ने रूम बंदकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। रविवार की सुबह पीड़ित युवक ने शौच का बहाना बनाया और फरार हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। इस संबंध में पटना जिला के महादेव स्थान निवासी अरुण प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...