बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता बेरोजगार प्रांशी गुप्ता, आकश सोनी, शबनम, प्रतिक्षा चौरसिया, अंशिका आदि ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। बताया कि नौकरी का झांसा देकर Rs.25,000 से Rs.30,000 तक की रकम रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी और ट्रेनिंग शुल्क के नाम पर ली गई। आरोपितों ने एक कंपनी में 30 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी का झांसा दिया था। फर्जी आईडी बनवाकर प्रोजेक्ट बेचने और पैसे जमा करने के लिए दबाव बनाया। ठगी का अहसास होने पर जमा राशि वापस मांगी तो देने से इनकार कर दिया गया। गिरोह ने कई अन्य युवाओं को भी इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है। चार अगस्त को एडीएम को शिकायती पत्र दिया था। इस पर शहर कोतवाली बुलाया गया, जिसपर तीन आरोपितों ने डरा-धमकाकर प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बनाया। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित युवाओं ने ...